17 अप्रैल 2013
सोने व चांदी की टैरिफ वैल्यू में कटौती
499 डॉलर प्रति दस ग्राम रह गई टैरिफ वैल्यू 521 डॉलर से घटकर
890 डॉलर प्रति किलो रह गई चांदी की टैरिफ वैल्यू 920 डॉलर से घटकर
विदेश में गिरावट के बाद आयात शुल्क गणना के लिए टैरिफ वैल्यू घटाई
विश्व बाजार में सोने व चांदी के मूल्य में लगातार भारी गिरावट को देखते हुए सरकार ने सोने व चांदी के टैरिफ वैल्यू में कटौती की है। सोने की टैरिफ वैल्यू करीब 0.5 फीसदी और चांदी की वैल्यू 0.3 फीसदी घटाई गई है। आयातकों को प्रचलित टैरिफ वैल्यू के आधार पर आयात शुल्क अदा करना होता है।
अगले एक पखवाड़े के लिए सोने की टैरिफ वैल्यू 499 डॉलर प्रति दस ग्राम होगी जबकि चांदी की टैरिफ वैल्यू 890 डॉलर प्रति किलो रह गई है। चालू अप्रैल के पहले पखवाड़े के लिए टैरिफ वैल्यू सोने के लिए 521 डॉलर प्रति दस ग्राम और चांदी के लिए 920 डॉलर प्रति किलो तय किया गया था।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (सीबीईसी) की अधिसूचना के अनुसार सोने व चांदी की टैरिफ वैल्यू घटाई गई है जबकि आरबीडी पामोलीन की टैरिफ वैल्यू में बढ़ोतरी की गई है। इसकी टैरिफ वैल्यू 863 डॉलर से बढ़ाकर 867 डॉलर प्रति टन तय की गई है।
सरकार ने वैश्विक बाजार में सोने व चांदी के मूल्य में भारी गिरावट के बाद टैरिफ वैल्यू में कटौती करने का फैसला किया है। सोने का भाव सोमवार को करीब आठ फीसदी घटकर 1320 डॉलर प्रति औंस रह गए थे। हालांकि मंगलवार को इसके भाव 1374 डॉलर प्रति औंस रहे। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें