19 अप्रैल 2013
इस साल सामान्य मानसून की उम्मीद : पवार
आईएमडी मानसून का अनुमान 26 अप्रैल को जारी करेगा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) को इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है। इससे कृषि क्षेत्र और समूची अर्थव्यवस्था के लिए यह अच्छा संकेत होगा।
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने आईएमडी के अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद कहा कि आईएमडी को इस साल सामान्य मानसून की उम्मीद है लेकिन आगामी मानसून के बारे में कोई भविष्यवाणी करने से पहले वह स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद करना चाहता है।
आईएमडी के अनुसार मई के पहले सप्ताह में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। पवार ने कहा कि विभिन्न देशों के सभी चारों भिन्न-भिन्न मॉडल भारत में सामान्य मानसून की ओर इशारा कर रहे हैं।
उधर आईएमडी के डायरेक्टर जनरल एल. एस. राठौर ने कहा कि जून-सितंबर मानसून के लिए आईएमडी पहला मानसून अनुमान 26 अप्रैल को जारी करेगा। दक्षिण-पश्चिम मानसून जून में सक्रिय होता है, जब धान जैसी खरीफ की फसलों की बुवाई शुरू होती है। गत दिवस प्राइवेट कंपनी स्काई मेट ने भी सामान्य मानसून रहने और बारिश सभी क्षेत्रों में सामान्य रहने की भविष्यवाणी की थी।
महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान में अच्छी बारिश होने की सख्त जरूरत है क्योंकि ये राज्य सूखे से जूझ रहे हैं। महाराष्ट्र में स्थिति काफी खराब है क्योंकि वहां पीने के पानी और पशुओं के चारे की भी किल्लत हो रही है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें