कुल पेज दृश्य

10 सितंबर 2013

स्पॉट की आड़ में एनएसईएल पर फाइनेंस का काम!

एनएसईएल मामले में बनाई गई 2 जांच कमिटी अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को 12 सितंबर को सौंपेगा। इन जांच कमिटी का हिस्सा आयकर विभाग अब तक की जांच की रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को सौंपने की तैयारी कर चुका है। सीएनबीसी आवाज को आयकर विभाग से अब तक की जांच के कुछ अहम बातों की जानकारी मिली है। आयकर विभाग ने खुलासा किया है कि एनएसईएल पर स्पॉट ट्रेडिंग नहीं, बल्कि फाइनेंस का बिजनेस हो रहा था। एनएसईएल पर स्पॉट में ट्रेडिंग की आड़ में पैसे का लेन-देन किया गया। ब्रोकरों को एनएसईएल में चल रही धांधली की पहले से जानकारी थी। लिहाजा ब्रोकरों से अब भी पुछताछ चल रही है। साथ ही डिफॉल्टरों का मनी ट्रेल अब भी जारी है। आयकर विभाग की जांच में सामने आ रहा है कि डिफॉल्टरों ने पैसे कारोबार और एसेट खरीदने में लगाए हैं जिसके पुख्ता सबूत हैं। आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट में वेयरहाउस की बोगस रसीद और गोदाम में माल नहीं होने की बात भी शामिल की गई है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग की जांच पूरी होने में 2 महीने का वक्त लग सकता है। हालांकि 24 कंपनियों में कुछ ही कंपनियां फ्रॉड हैं। (Moneycanmtorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: