कुल पेज दृश्य

06 जून 2020

गेहूं खरीद 301 लाख टन के पार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की हिस्सेदारी 8 फीसदी से भी कम

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2020-21 में 17 मई तक गेहूं की खरीद 301.95 लाख टन पर पहुंच गई है, जोकि तय लक्ष्य 407 लाख टन का 74 फीसदी है। पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा को मिलाकर जहां 92.14 फीसदी गेहूं खरीदा गया है, वहीं सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा अन्य राज्यों की खरीद में हिस्सेदारी केवल 7.86 फीसदी की ही है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार अभी तक हुई गेहूं की कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 40.75 फीसदी, मध्य प्रदेश की 29.38 फीसदी और हरियाणा की 22.03 फीसदी है जबकि उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी केवल 5.31 फीसदी और राजस्थान की 2.36 फीसदी ही है।
17 मई तक 301.95 लाख टन गेहूं और 44.85 लाख टन चावल हो चुकी है खरीद
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए बताया कि रबी सीजन 2020-21 के लिए तय खरीद लक्ष्य के तहत किसानों से गेहूं और चावल की खरीद का काम जारी है। उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 17 मई तक 301.95 लाख टन गेहूं और 44.85 लाख टन चावल की खरीद कर ली है। सभी खरीद केंद्रों पर कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से गेहूं की खरीद 15 अप्रैल से शुरू हुई थी जबकि हरियाणा से 20 अप्रैल से।
अभी तक हुई कुल खरीद, पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कम
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर 25 मार्च से देश भर में संपूर्ण लॉकडाउन हो जाने से इस साल गेहूं की खरीद एक अप्रैल से आरंभ नहीं हो पाई थी। एफसीआई के अनुसार चालू रबी में अभी तक समर्थन मूल्य पर 301.95 लाख टन गेहूं खरीदा गया है जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में 314.19 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। एफसीआई के अनुसार अभी तक हुई खरीद में पंजाब से सबसे ज्यादा 123.02 लाख टन, मध्यप्रदेश में करीब 88.70 लाख टन और हरियाणा में 66.49 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई है जबकि उत्तर प्रदेश में 16.03 लाख टन और राजस्थान में 7.12 लाख टन गेहूं ही समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है। अन्य राज्यों में उत्तराखंड से 26,409 टन, चंडीगढ़ से 10,955 टन, दिल्ली से 28 टन, गुजरात में 15,527 टन, हिमाचल प्रदेश में 2,614 टन और जम्मू-कश्मीर से 11 टन गेहूं की खरीद हुई है।
गेहूं की खरीद का लक्ष्य 407 लाख टन, रिकार्ड 10.71 करोड़ टन उत्पादन का अनुमान
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2020-21 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 407 लाख टन गेहूं की खरीद करने का लक्ष्य रखा है, जोकि पिछले साल के मुकाबले करीब 66 लाख टन अधिक है। पिछले साल समर्थन मूल्य पर 341.32 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। पंजाब में इस साल 135 लाख टन, हरियाणा में 95 लाख टन, मध्य प्रदेश में 100 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 55 लाख टन और राजस्थान में 17 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य रखा गया है। कृषि मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू रबी में गेहूं का रिकार्ड 10.71 करोड़ टन उत्पादन का अनुमान है जोकि पिछले साल के 10.36 करोड़ टन से अधिक है। चालू रबी में गेहूं का समर्थन मूल्य 1,925 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जबकि पिछले रबी सीजन में 1,840 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद हुई थी।.........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: