कुल पेज दृश्य

06 जून 2020

धान का समर्थन मूल्य 53 रुपये और अरहर का 200 रुपये बढ़ाने की सिफारिश

आर एस राणा
नई दिल्ली। खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के लिए कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 53 रुपये और खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर का 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की सिफारिश की है। केंद्र सरकार आमतौर पर सीएसीपी की सिफारिशों पर ही मोहर लगा देती है।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सीएसीपी ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 2.1 से 12.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की सिफारिश की है। खरीफ की प्रमुख फसल धान का एमएसपी केवल 53 रुपये प्रति क्विंटल यानि 2.9 फीसदी बढ़ाकर कोमन वेरायटी का 1,868 रुपये और ग्रेड ए वेरायटी का 1,888 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है। पिछले साल खरीफ में धान के एमएसपी में 3.7 फीसदी यानि 65 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर भाव कोमन वेरायटी का 1,815 रुपये और ग्रेड ए वेरायटी का 1,835 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था।
उड़द के एमएसपी में 300 रुपये और मूंग में 146 रुपये की बढ़त संभव
खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर के एमएसपी में सीएसीपी ने 200 रुपये यानि 3.7 फीसदी की बढ़ोतरी कर भाव 6,000 रुपये, मूंग के एमएसपी में 146 रुपये, 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी कर भाव 7,196 रुपये और उड़द के एमएसपी में 300 रुपये यानि 5.3 फीसदी की बढ़ोतरी कर भाव 6,000 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है।
सोयाबीन और मूंगफली के एमएसपी में क्रमश: 170 और 185 रुपये की बढ़ोतरी संभव
खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन के एमएसपी में 170 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 3,880 रुपये और मूंगफली के एमएसपी में 185 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 5,275 रुपये, सनफ्लॉवर सीड के एमएसपी में 235 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 5,885 रुपये और शीशम सीड के समर्थन मूल्य में 370 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 6,855 रुपये तथा नाइजर सीड के समर्थन मूल्य में सबसे ज्यादा 755 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 6,695 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है।
बाजरा मे समर्थन मूल्य में 150 रुपये और मक्का में 90 रुपये बढ़ाने की सिफारिश
मोटे अनाजों में बाजरा के समर्थन मूल्य में 150 रुपये की बढ़ोतरी कर 2,150 रुपये, मक्का के एमएसपी में 90 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,850 रुपये और रागी के समर्थन मूल्य में 145 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 3,295 रुपये तथा ज्वार के समर्थन मूल्य में 70 रुपये की बढ़ोतरी कर हाईब्रिड का एमएसपी 2,620 रुपये और मालदंडी ज्वार का 2,640 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है।
कपास के एमएसपी में 260 से 275 रुपये बढ़ाने की सिफारिश
इसके अलावा मीडियम स्टेपल कपास के समर्थन मूल्य में 260 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर भाव 5,515 रुपये और लोंग स्टेपल कपास के एमएसपी में 275 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 5,825 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है। पिछले साल कपास के समर्थन मूल्य में 105 और 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर भाव मीडियम स्टेपल का भाव 5,255 रुपये और लोंग स्टेपल का 5,550 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था। यह अलग बात है कि इस समय कपास के भाव उत्पादक मंडियों में समर्थन मूल्य से नीचे बने हुए हैं।.... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: