08 अप्रैल 2013
चीनी विनियंत्रण की अधिसूचना अगले हफ्ते
खाद्य मंत्रालय अगले सप्ताह खुले बाजार में चीनी की बिक्री करने के लिए चीनी मिलों को स्वतंत्रता देने और राशन की दुकानों के लिए सब्सिडी वाली दरों पर चीनी आपूर्ति करने के दायित्व को समाप्त करने के संदर्भ में अधिसूचना जारी करेगा। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने 4 अप्रैल को चीनी क्षेत्र को आंशिक रूप से नियंत्रणमुक्त करने का फैसला किया था। सिर्फ चीनी उद्योग ही सरकार के नियंत्रण में बचा है।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम अगले सप्ताह चीनी मिलों के नियामक नियंत्रण में बदलावों को अधिसूचित करेंगे। हम अधिसूचना तैयार कर रहे हैं।' सीसीईए के फैसले के अनुसार विनियमित निर्गम प्रणाली, जिसके तहत खुले बाजार में बिक्री के लिए चीनी की मात्रा सरकार के द्वारा निर्धारित की जाती है, को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा चीनी मिलों को राशन की दुकानों की मांग को पूरा करने के लिए सस्ती दर पर अपने उत्पादन का 10 फीसदी अनिवार्य आपूर्ति करने से दायित्व से भी मुक्त कर दिया जाएगा। चीनी की आपूर्ति राशन की दुकानों के जरिए की जाएगी जिसे प्रदेश सरकारों द्वारा खरीदा जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें