कुल पेज दृश्य

20 सितंबर 2016

एमएसपी पर 3,273 टन मूंग की खरीद

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अभी तक 3,273.16 टन मूंग की खरीद सार्वजनिक कंपनियों नेफैड और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) कर चुकी हैं। खाद्य मंत्रालय के अनुसार एफसीआई और नेफैड ने मूंग की एमएसपी पर खरीद के लिए 200 केंद्र स्थापित किए हैं।
इस समय मूंग की खरीद कर्नाटका, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेष और आंध्रप्रदेष के अलावा तेलंगाना से की जा रही है। जानकारों के अनुसार जब तक सार्वजनिक कपंनियों की खरीद जारी रहेगी, तब तक भाव में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है लेकिन सरकारी खरीद बंद होने के बाद भाव में मंदा आ सकता है। सार्वजनिक कपंनियों मूंग की खरीद 5,225 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कर रही हैं।..............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: