आर एस राणा
नई
दिल्ली। त्रिपुरा से पहली बार, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) न्यूनतम समर्थन
मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से सीधे धान की खरीद शुरू करेगी। केंद्र सरकार
ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2018-19 के लिए सामान्य ग्रेड धान का एमएसपी 1,750
रुपये और ग्रेड ए धान का एमएसपी 1,770 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
राज्य
के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास
पासवान के साथ बैठक कर कुछ मुद्दों का समाधान निकाला था, जिसके बाद केंद्र
ने राज्य से धान की खरीद को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। राज्य के मुख्यमंत्री
ने धलाई जिले के कमालपुर उप-मंडल की सीमा पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान
एफसीआई द्वारा धान की खरीद को आरंभ करते हुए कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती
वाम मोर्चा सरकारों ने किसानों का इस्तेमाल केवल अपनी रैलियों को लंबा करने
के लिए किया, जबकि हमारी सरकार चाहती है कि हर किसान आत्मसम्मान और
आत्मनिर्भर हो। इसीलिए राज्य से एमएसपी पर धान की खरीद शुरू की गई है।
एफसीआई
ने राज्य से 10,000 टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा है तथा इसके लिए राज्य
में 10 अलग-अलग स्थानों पर खरीद केंद्र खोले जायेंगे। राज्य से धान की खरीद
19 फरवरी 2019 तक की जायेगी।
राज्य के गंगानगर के एक किसान
गोपाल पारसी ने किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू करने के लिए राज्य
और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व
में नई सरकार के गठन के बाद हमारी आय में बढ़ोतरी हुई है। राज्य सरकार की
वजह से ही हम दो बार की बजाए तीन बार धान की खेती करने के लिए प्रोत्साहित
हुए हैं।
एक अन्य किसान ने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार ने धान की खरीद की नीति बनाई है, उससे किसानों को लाभ मिलेगा।............
आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें