आर एस राणा
नई
दिल्ली। मानसूनी सीजन में बारिश की कमी से गुजरात के कई जिलों में सूखे
जैसे हालात होने का असर रबी फसलों की बुवाई पर भी पड़ रहा है। चालू रबी में
राज्य में गेहूं की बुवाई 38.02 फीसदी, मोटे अनाजों की 33.71 फीसदी और
दलहन की बुवाई 41.19 फीसदी पिछे चल रही है।
राज्य के कृषि
निदेशालय के अनुसार 10 दिसंबर तक राज्य में गेहूं की बुवाई केवल 5,28,117
हेक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में 8,52,684
हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। राज्य में समाान्यत गेहूं की बुवाई 9.84
लाख हेक्टेयर में होती है।
मोटे अनाजों में ज्वार की बुवाई बड़ी, मक्का की घटी
मोटे
अनाजों की बुवाई चालू रबी में राज्य में केवल 6,39,626 लाख हेक्टेयर में
ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 9,64,878 हेक्टेयर में हो चुकी थी।
राज्य में मोटे अनाजों की बुवाई 11.38 हेक्टेयर में होती है। मोटे अनाजों
में मक्का की बुवाई राज्य में चालू रबी में घटकर 74,742 हेक्टेयर में ही
हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 81,716 हेक्टेयर में ही बुवाई हुई थी।
हालांकि चालू रबी में राज्य में ज्वार की बुवाई पिछले साल के 20,774
हेक्टेयर से बढ़कर 33,118 हेक्टेयर में हो चुकी है।
दलहन की प्रमुख फसल चना की बुवाई घटी
दलहन
की बुवाई राज्य में चालू रबी में घटकर अभी तक केवल 1,67,003 हेक्टेयर में
ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 2,84,498 हेक्टेयर में हो चुकी थी।
रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुवाई पिछले साल के 2.62 लाख हेक्टेयर से
घटकर 1.48 लाख हेक्टेयर में ही हुई है।
तिलहन की बुवाई पिछड़ी
तिलहन
की बुवाई राज्य में चालू रबी में अभी तक केवल 1,91,862 हेक्टेयर में ही
हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में 2,18,996 हेक्टेयर में हो चुकी
थी। तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुवाई चालू रबी में पिछले साल के 2.17
लाख हेक्टेयर की तुलना में 1.90 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है।
मसालों के साथ सब्जियों की बुवाई भी कम
मसालों
में जीरा और धनिया की बुवाई चालू सीजन में राज्य में क्रमश: 2,68,368 और
24,033 हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में इनकी
बुवाई क्रमश: 3,11,366 और 62,587 हेक्टेयर में हो चुकी थी। राज्य में
प्याज, आलू और सब्जियों की बुवाई में भी पिछले साल की तुलना में कमी आई है।......... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें