आर एस राणा
नई
दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा दलहन निर्यात पर इनसेंटिव देने से निर्यात
में तो बढ़ोतरी हुई है लेकिन किसानों को उड़द, मूंग और अरहर न्यूनतम समर्थन
मूल्य (एमएसपी) से 6,75 से 2,100 रुपये प्रति क्विंटल नीचे भाव पर ही
बेचनी पड़ रही है।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया
कि सरकार मार्च 2018 से दलहन निर्यात पर 7 फीसदी का इनसेंटिव दे रही है,
जिससे दलहन के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्त वर्ष 2018-19 के
पहले सात महीनों अप्रैल से अक्टूबर के दौरान दालों का निर्यात 141 फीसदी
बढ़कर 1.95 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि
में केवल 81,000 टन दालों का ही निर्यात हुआ था। अक्टूबर में 23,344 टन
दालों का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल अक्टूबर में केवल 6,594 टन दालों
का ही निर्यात हुआ था।
चना और मसूर को हो रहा है ज्यादा निर्यात
उन्होंने
बताया कि दलहन में चना और मसूर का निर्यात मुख्यत: बंगलादेश, मिस्र,
अमेरिका, सिंगापुर, नेपाल, भूटान, सऊदी अरब, मलेशिया और मालदीव को हुआ है।
वित्त वर्ष 2017-18 में कुल 1.79 लाख टन दलहन का ही निर्यात हुआ था। केंद्र
सरकार ने नवंबर 2017 में दलहन के निर्यात पर लगी रोक को हटाया था।
उत्पादक मंडियों में भाव समर्थन मूल्य से नीचे
कर्नाटक
की गुलबर्गा मंडी के दलहन कारोबारी चन्द्रशेखर एस नादर ने बताया कि मंडी
में अरहर 4,600 से 5,000 रुपये और उड़द 4,400 से 4,800 रुपये प्रति क्विंटल
बिक रही है जबकि केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2018-19 के लिए
अरहर और उड़द का एमएसपी क्रमश: 5,675 और 5,600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया
हुआ है। राजस्थान की कोटा मंडी के दलहन कारोबारी भानू जैन ने बताया कि
मंडी मूंग 4,800 से 5,400 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है जबकि मूंग का
एमएसपी 6,975 रुपये प्रति क्विंटल है।
एमएसपी पर खरीद कम
नाफेड
उत्पादक मंडियों से एमएसपी पर दालों की खरीद तो कर रही है लेकिन खरीद
दैनिक आवक की तुलना में कम हो रही है जिसका असर भी कीमतों पर पड़ा है।
नाफेड ने अनुसार चालू खरीफ में 22 दिसंबर तक एमएसपी पर 2,16,939 टन मूंग और
1,61,583 टन उड़द तथा 3,529 टन अरहर की खरीद की है।
पिछले साल दलहन की रिकार्ड हुई थी पैदावार
कृषि
मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2017-18 में देश में दलहन का रिकार्ड उत्पादन
252.3 लाख टन का हुआ है जबकि इसके पिछले साल दालों का उत्पादन 231.3 लाख
टन का ही हुआ था। मंत्रालय ने फसल सीजन 2018-19 में 240 लाख टन दलहन
उत्पादन का लक्ष्य तय किया है जबकि खरीफ 2018-19 में 92.2 लाख टन दालों के
उत्पादन का अनुमान है। ............... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें