कुल पेज दृश्य

09 दिसंबर 2018

चालू सीजन में 39 लाख टन से ज्यादा हो चुका है चीनी उत्पादन, देशभर में 415 मिलों की पेराई आरंभ

आर एस राणा
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार चालू पेराई सीजन में देशभर की 415 चीनी मिलों ने ही गन्ने की पेराई आरंभ की है जबकि पिछले साल इस समय तक 450 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो गई थी। उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में अभी तक केवल 109 चीनी मिलों ने ही पेराई आरंभ की है जबकि 121 चीनी मिलों में पेराई आरंभ होनी है।
चीनी का कुल उत्पादन बढ़ा
इस्मा ने अनुसार चालू पेराई सीजन में 30 नवंबर तक देश में 39.73 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में 39.14 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। महाराष्ट्र में चालू पेराई सीजन में 18.05 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा है। राज्य में 167 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में 30 नवंबर तक 9.50 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में 13.11 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है। चीनी मिलों द्वारा गन्ने की पेराई धीमी गति से करने के कारण चीनी उत्पादन में पिछले साल से कम हुआ है।
कर्नाटक और गुजरात में चीनी उत्पादन बढ़ा
कर्नाटक में चालू पेराई सीजन में 30 नवंबर तक 7.93 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में 7.02 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था। इसी तरह से गुजरात में चालू पेराई सीजन में 1.95 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में केवल 1.78 लाख टन का ही उत्पादन हुआ था।
अन्य राज्यों में 91 के मुकाबले 60 मिलों ने ही की पेराई आरंभ
अन्य राज्यों में भी चालू पेराई सीजन में अभी तक केवल 60 चीनी मिलों ने ही पेराई आरंभ की है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 91 चीनी मिलों ने पेराई आरंभ कर दी थी। अन्य राज्यों में चीनी का उत्पादन 2.30 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल इस समय तक 2.35 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका था। .......  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: