आर एस राणा
नई
दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2018-19 में पंजाब और हरियाणा से धान की
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 240.77 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है।
भारतीय
खाद्य निगम (एफसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पंजाब से चालू खरीफ
सीजन में 170.17 लाख टन धान की खरीद हुई है, इसमें 168.93 लाख टन सरकारी
एजेंसियों ने खरीदा है तथा 1,24,379 टन निजी चावल मिलों ने खरीदा है।
पंजाब सरकार धान की खरीद के लिए 24,050 करोड़ रुपये किसानों और आढ़ितयों के भुगतान के लिए जारी कर चुकी है।
पड़ोसी
राज्य हरियाणा से चालू खरीफ में 70.60 लाख टन धान की खरीद समर्थन मूल्य पर
की गई है, जिसमें से 58.04 लाख टन सरकारी एजेंसियों ने खरीदा है, तथा
12.55 लाख टन धान निजी मिलों द्वारा खरीदा गया है।
चालू खरीफ में
पंजाब से धान की सरकारी खरीद का लक्ष्य 200 लाख टन का तय किया गया है जबकि
पिछले खरीफ सीजन में राज्य से 179.34 लाख टन धान की खरीद ही हुई थी। .......... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें