कुल पेज दृश्य

17 दिसंबर 2018

नवंबर में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 9 फीसदी घटा

आर एस राणा
नई दिल्ली। खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में नवंबर में 9 फीसदी की गिरावट आकर कुल आयात 11,33,893 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल नवंबर में 12,48,810 टन तेलों का आयात हुआ था।
विश्व बाजार में कीमतों में आई भारी गिरावट
साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया (एसईए) के कार्यकारी निदेशक डॉ. बी वी मेहता के अनुसार विश्व बाजार में अखाद्य तेलों की उपलब्धता ज्यादा होने से इनकी कीमतों में 15 से 30 फीसदी की भारी गिरावट आई है। आयातित आरबीडी पॉमोलीन का भाव भारतीय बंदरगाह पर नवंबर में घटकर औसतन 510 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि अक्टूबर में इसका भाव 568 डॉलर प्रति टन और पिछले साल नवंबर 2017 में इसका भाव 702 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रुड पॉम तेल का भाव भारतीय बंदरगाह पर नवंबर 2018 में घटकर औसतन 472 डॉलर प्रति टन गया जबकि पिछले साल नवंबर में इसक भाव 703 डॉलर प्रति टन था। क्रुड सोया तेल का भाव भी पिछले साल के नवंबर के औसतन भाव 839 डॉलर प्रति टन से घटकर नवंबर 2018 में 682 डॉलर प्रति टन रह गया।
बीते तेल वर्ष में घटा है खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात
एसईए के अनुसार अक्टूबर 2018 में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 12,56,433 टन का हुआ था जबकि नवंबर में आयात घटकर 11,33,893 टन का हुआ है। तेल वर्ष 2017-18 (नवंबर-17 से अक्टूबर-18) के दौरान खाद्य एवं अखाद्य तेलों का 145,16,642 टन का आयात हुआ था जोकि इसके पिछले तेल वर्ष 2016-17 के 150,77,420 टन के मुकाबले कम था।
घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों पर दबाव
विश्व बाजार में खाद्य तेलों की उपलब्धता ज्यादा होने से कीमतें घटी हैं, जिसका असर घरेलू बाजार में भी खाद्य तेलोें की कीमतों पर पड़ा है। घरेलू बाजार में खरीफ तिलहनों की आवक भी बराबर बनी हुई है इसलिए घरेलू बाजार में खाद्य तेलों के भाव में हल्का सुधार तो बन सकता है लेकिन बड़ी तेजी की संभावना नहीं है।.....  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: