कुल पेज दृश्य

09 दिसंबर 2018

नवंबर में डीओसी का निर्यात 16 फीसदी घटा, चीन सरसों डीओसी का करेगा आयात

आर एस राणा
नई दिल्ली। डीओसी के निर्यात में नवंबर में 16 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 3,11,739 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल नवंबर में 3,69,522 टन डीओसी का निर्यात हुआ था। उद्योग के अनुसार चीन ने सरसों डीओसी के आयात के लिए पांच भारतीय कंपनियों से करार किया है तथा उम्मीद है जल्दी ही चीन को निर्यात शुरू हो जायेगा।
चीन ने सरसों डीओसी के आयात के लिए करार
साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया (एसईए) के कार्यकारी निदेशक डॉ. बी वी मेहता के अनुसार चीन ने सरसों डीओसी के आयात के लिए पांच भारतीय कंपनियों के साथ करार किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी ही चीन सरसों डीओसी का आयात शुरू कर देगा, हालांकि चीन को सोया डीओसी के निर्यात में अभी समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि सोया डीओसी के निर्यात के लिए चीन का एक प्रतिनिधिमंडल चालू महीने में भारत का दौरा करेगा, उसके बाद ही स्थिति साफ होगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में चीन ने भारत से सरसों और सोया डीओसी का आयात बंद कर दिया था, उससे पहले चीन सालाना 3.5 से 4 लाख टन सरसों और एक लाख टन सोया डीओसी का आयात करता था। उन्होंने बताया कि चीन द्वारा सरसों डीओसी का आयात करने से किसानों के साथ ही उद्योग को भी फायदा होगा।
पहले आठ महीनों में डीओसी का निर्यात 10 फीसदी बढ़ा
एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2018-19 के पहले आठ महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान डीओसी के निर्यात में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 20,43,282 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 18,55,558 टन का ही हुआ था। चालू वित्त वर्ष 2018-19 के पहले आठ महीनों में सरसों डीओसी के निर्यात में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, इस दौरान 7,45,901 टन सरसों डीओसी का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,92,463 टन ही सरसों डीओसी का निर्यात हुआ था।
भाव में हुई बढ़ोतरी
सोया डीओसी के भाव भारतीय बंदरगाह पर नवंबर में बढ़कर औसतन 365 डॉलर प्रति टन हो गए जबकि अक्टूबर 2018 में इसके भाव 357 डॉलर प्रति टन थे। इसी तरह से सरसों डीओसी के भाव इस दौरान 229 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 230 डॉलर प्रति टन हो गए।........ आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: