आर एस राणा
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की मंडियों में नई मूंग की छिटपूट आवक चालू हो गई है। हालांकि नई फसल में नमी की मात्रा ज्यादा है, साथ ही आवक भी सीमित मात्रा में हो रही है। चालू महीने के आखिर तक मूंग की आवक बढ़ जायेगी तथा सितंबर में आवकों का दबाव बनेगा।
राज्य की अहमदनगर मंडी में 100 बोरी नई मूंग की आवक हुई तथा व्यापार 6,000 से 6,700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ। उधर जालना मंडी में चमकी मूंग की 10 से 15 बोरी की हुई।............. आर एस राणा
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की मंडियों में नई मूंग की छिटपूट आवक चालू हो गई है। हालांकि नई फसल में नमी की मात्रा ज्यादा है, साथ ही आवक भी सीमित मात्रा में हो रही है। चालू महीने के आखिर तक मूंग की आवक बढ़ जायेगी तथा सितंबर में आवकों का दबाव बनेगा।
राज्य की अहमदनगर मंडी में 100 बोरी नई मूंग की आवक हुई तथा व्यापार 6,000 से 6,700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ। उधर जालना मंडी में चमकी मूंग की 10 से 15 बोरी की हुई।............. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें