जेक्शन हॉल में जेनेट येलेन के भाषण के बाद सोने एक हफ्ते के ऊपरी
स्तर पर पहुंच गया है। येलेन ने अपने भाषण में मॉनिटरी पॉलिसी का कोई जिक्र
नहीं किया जिससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है। मेटल्स की बात करें तो
मुनाफावसूली के कारण शंघाई में मेटल्स पर दबाव देखा जा रहा है।
एल्युमीनियम, निकेल और जिंक में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है लेकिन कॉपर
में हल्की बढ़त देखी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल
रहा है। ब्रेंट में 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी है लेकिन नायमेक्स पर
कच्चे तेल में कमजोरी देखी जा रही है। हालांकि, अमेरिका और लीबिया में
सप्लाई कम होने से कीमतों को थोड़ा सपोर्ट मिल रहा है। हार्वे तूफान के
कारण अमेरिका में सप्लाई पर असर पड़ा है जबकि लीबिया में दो ऑयल फील्ड से
सप्लाई बंद हो गई है।
28 अगस्त 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें