आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत 10.99 लाख टन गेहूं बेचने के लिए निविदा आमंत्रित की है। ओएमएसएस के तहत गेहूं खरीदने के लिए 1,790 रुपये प्रति क्विंटल भाव तय किया हुआ है। हालांकि राज्यों में गेहूं का भाव कम होने के कारण एफसीआई से फ्लोर मिलें खरीद सीमित मात्रा में ही कर रही है।
एफसीआई ने पंजाब से 4.04 लाख टन, महाराष्ट्र से 2.14 लाख टन, हरियाणा से 1.73 लाख टन, पश्चिमी बंगाल के लिए 60 हजार टन, उड़ीसा से 50 हजार टन, मध्य प्रदेश से 48,950 टन, गुजरात से 23,000 टन, कर्नाटका से 21,950 टन, राजस्थान से 20 हजार टन, तमिलनाडु से भी 20 हजार टन, दिल्ली के लिए 16 हजार टन, केरल से 14,750 टन, उत्तर प्रदेश से 5 हजार टन, चंडीगढ़ से 7 हजार टन, जम्मू-कश्मीर में 5,700 टन, उत्तराखंड से 4,600 टन गेहूं बेचने के लिए निविदा मांगी गई है। .............. आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत 10.99 लाख टन गेहूं बेचने के लिए निविदा आमंत्रित की है। ओएमएसएस के तहत गेहूं खरीदने के लिए 1,790 रुपये प्रति क्विंटल भाव तय किया हुआ है। हालांकि राज्यों में गेहूं का भाव कम होने के कारण एफसीआई से फ्लोर मिलें खरीद सीमित मात्रा में ही कर रही है।
एफसीआई ने पंजाब से 4.04 लाख टन, महाराष्ट्र से 2.14 लाख टन, हरियाणा से 1.73 लाख टन, पश्चिमी बंगाल के लिए 60 हजार टन, उड़ीसा से 50 हजार टन, मध्य प्रदेश से 48,950 टन, गुजरात से 23,000 टन, कर्नाटका से 21,950 टन, राजस्थान से 20 हजार टन, तमिलनाडु से भी 20 हजार टन, दिल्ली के लिए 16 हजार टन, केरल से 14,750 टन, उत्तर प्रदेश से 5 हजार टन, चंडीगढ़ से 7 हजार टन, जम्मू-कश्मीर में 5,700 टन, उत्तराखंड से 4,600 टन गेहूं बेचने के लिए निविदा मांगी गई है। .............. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें