कुल पेज दृश्य

24 अगस्त 2017

कच्चा तेल आज भी कमजोर

कच्चा तेल आज भी कमजोर है। हालांकि ब्रेंट में 52 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिका में लगातार 8वें हफ्ते कच्चे तेल के भंडार में कमी आई है और मार्च के बाद से भंडार करीब 13.5 फीसदी कम हो चुका है। लेकिन दूसरी ओर अमेरिका में इसका उत्पादन बढ़ भी रहा है, ऐसे में क्रूड में दोनों तरह के फंडामेंटल काम का रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती है। कल से जैक्शन होल की बैठक शुरू होने वाली है और इससे पहले ग्लोबल मार्केट में सोना बिल्कुल सुस्त पड़ गया है। इस पूरे हफ्ते इसमें बेहद छोटे दायरे में कारोबार हुआ है। आज भी कॉमैक्स पर सोना 1285 डॉलर के आसपास ही कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी फिर से 17 डॉलर के पार जाने में कामयाब हो गई है। वहीं चीन में मांग बढ़ने और उत्पादन घटने से निकेल में तेजी आई है। आज चीन में ये 6 महीने की ऊंचाई पर है। घरेलू बाजार में कल इसने 8 महीने का ऊपरी स्तर छू लिया। फिलीपींस में इस साल निकेल के उत्पादन में करीब 24 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। ऐसे में इसकी कीमतों को लगातार सपोर्ट मिल रहा है।



कोई टिप्पणी नहीं: