अमेरिका में आज जुलाई का नॉन फार्म पेरोल डाटा जारी होगा और इन आंकड़ों
से इस बात का अनुमान लगाना आसान हो जाएगा कि सितंबर में वहां ब्याज दरें
बढ़ने की कितनी गुंजाइश है। लेकिन इससे पहले ग्लोबल मार्केट में सोना सात
हफ्ते के ऊपरी स्तर के पास बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है। सोने का
भाव 1268 डॉलर के पास है। वहीं चांदी में भी सुस्ती है और इसका दाम 16.6
डॉलर के आसपास है। कच्चे तेल तेल में दबाव कायम है। ब्रेंट का दाम 52 डॉलर के नीचे
है जबकि नायमैक्स पर डब्ल्यटीआई क्रूड 49 डॉलर के भी नीचे फिसल गया है। जुलाई में ओपेक की सप्लाई करीब 3.7 लाख बैरल बढ़ गई है जिसमें अकेले
नाइजीरिया से 2.6 लाख बैरल की सप्लाई हुई है। वहीं अमेरिका में कच्चे तेल
का उत्पादन पिछले 2 साल की ऊंचाई पर चला गया है और पिछले 1 साल के दौरान
उत्पादन में करीब 12 फीसदी की बढ़त हुई है। कच्चे तेल की कीमतों पर
दबाव बढ़ गया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती है और रुपया 2
साल की ऊंचाई पर बना हुआ है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें