डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ गई
है। एक डॉलर की कीमत 64 रुपये के पार है। ग्लोबल मार्केट में कल की भारी गिरावट के बाद आज कच्चे तेल में रिकवरी
आई है। ब्रेंट का दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। नायमैक्स पर भी क्रूड में
47 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। एपीआई की रिपोर्ट में अमेरिका
में कच्चे तेल का भंडार 92 लाख बैरल गिर गया है। ऐसे में कच्चे तेल की
कीमतों को सपोर्ट मिला है। आज यूएस एनर्जी डिपार्टमेंट की भी
रिपोर्ट आएगी जिस पर बाजार की नजर है।
आज अमेरिका में फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के ब्यौरा जारी होने से पहले सोने में हल्की मजबूती है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1270 डॉलर के ऊपर है। चांदी में करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। इस बढ़त के बावजूद चांदी 17 डॉलर के काफी नीचे है। कल ग्लोबल मार्केट में चांदी में तेज गिरावट आई थी, लेकिन घरेलू बाजार बंद होने की वजह से इस गिरावट का असर आज दिख रहा है ।
आज अमेरिका में फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के ब्यौरा जारी होने से पहले सोने में हल्की मजबूती है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1270 डॉलर के ऊपर है। चांदी में करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। इस बढ़त के बावजूद चांदी 17 डॉलर के काफी नीचे है। कल ग्लोबल मार्केट में चांदी में तेज गिरावट आई थी, लेकिन घरेलू बाजार बंद होने की वजह से इस गिरावट का असर आज दिख रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें