अमेरिका में भंडार गिरने के बावजूद कल कच्चे तेल में भारी गिरावट आई थी।
हालांकि आज निचले स्तर से रिकवरी आई है और 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा
है। इस बढ़त के बावजूद ब्रेंट का दाम 51 डॉलर के नीचे है। वहीं
नायमैक्स क्रूड 47 डॉलर के भी नीचे कारोबार कर रहा है। अमेरिका में
कच्चे तेल का उत्पादन बढ़कर 95 लाख बैरल के स्तर पर चला गया है। पहले ये 94
लाख बैरल था। डॉलर में नरमी से सोने को भी सपोर्ट मिला है और कॉमैक्स
पर सोने का दाम 1290 डॉलर के काफी करीब पहुंच गया है। चांदी में भी तेजी
आई है और ये फिर से 17 डॉलर के पार चली गई है। ज्यादा एक्शन बेस मेटल
में है और लंदन मेटल एक्सचेंज पर जिंक का दाम 10 साल की ऊंचाई पर है। जबकि
कॉपर और एल्युमिनियम भी करीब 3 साल के ऊपरी स्तर पर चले गए हैं। चीन में
मांग बढ़ने और सप्लाई की किल्लत से मेटल की कीमतों को सपोर्ट मिला है। आज
पारसी न्यू इयर की वजह से करेंसी मार्केट बंद है।
17 अगस्त 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें