अमेरिका और उत्तर कोरिया में तनाव से सोना 2 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया
है और कॉमैक्स पर ये 1285 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी
तेजी आई है और इसका दाम 17 डॉलर के ऊपर जा चुका है। ऊपरी स्तर से
सोना और चांदी दोनों में हल्का दबाव है। येन के मुकाबले डॉलर 2 महीने
के निचले स्तर पर गिर गया है। रुपये में कमजोरी बढ़ गई है और एक डॉलर
की कीमत 64.20 के पास चली गई है। कच्चे तेल में भी करीब 0.5 फीसदी
की गिरावट आई है। कल करीब 3 महीने का ऊपरी स्तर छूने के बाद ब्रेंट फिर से
52 डॉलर के नीचे आ गया है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड में 49 डॉलर
के भी नीचे कारोबार हो रहा है। अगले साल कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ने
का अनुमान है और इस बीच बार्कलेज ने कहा है कि अगली तिमाही के दौरान कच्चे
तेल में गिरावट बढ़ सकती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें