ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 9 महीने के ऊपरी स्तर के पास चला गया
है। पिछले हफ्ते से ये 1300 डॉलर के पार चला गया था। फिलहाल कॉमैक्स पर
सोने में 1285 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। डॉलर में गिरावट और
गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है।
इस दौरान चांदी में ऊपरी स्तर से दबाव है और से 17 डॉलर के नीचे आ गई है।
लीबिया का ऑयल फील्ड बंद होने की खबरों के बाद ब्रेंट फिर से 52 डॉलर के पार चला गया है। अब ऊपरी स्तर से कुछ दबाव है। नायमैक्स पर क्रूड में 48.5 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। अमेरिका में भंडार गिरने से भी कीमतों को सपोर्ट मिला है। मार्च के बाद से अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 13 फीसदी गिर गया है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और 1 डॉलर की कीमत 64 रुपए के स्तर पर आ गई है।
लीबिया का ऑयल फील्ड बंद होने की खबरों के बाद ब्रेंट फिर से 52 डॉलर के पार चला गया है। अब ऊपरी स्तर से कुछ दबाव है। नायमैक्स पर क्रूड में 48.5 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। अमेरिका में भंडार गिरने से भी कीमतों को सपोर्ट मिला है। मार्च के बाद से अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 13 फीसदी गिर गया है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और 1 डॉलर की कीमत 64 रुपए के स्तर पर आ गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें