डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती है और 1
डॉलर की कीमत 64 रुपये के पास है। कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज रिकवरी आई है। हालांकि करीब
0.5 फीसदी की बढ़त के बावजूद ब्रेंट का दाम बावन डॉलर के नीचे है। जबकि
नायमैकिस पर क्रूड में 47.5 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। वहीं जैक्सन
होल की बैठक से पहले सोना भी बेहद छोटे दायरे में सिमट गया है। इसके साथ
चांदी में भी दबाव है और ये 17 डॉलर के नीचे कारोबार कर रही है। वहीं कल की
जोरदार तेजी के बाद आज लंदन मेटल एक्सचेंज पर मेटल में हल्की सुस्त है।
हालांकि जिंक 10 साल के ऊपरी स्तर पर बरकरार है।
22 अगस्त 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें