अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में निचले स्तर से सुधार आया
है। डॉलर में फिर कमजोरी बनने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा था। उत्तर
कोरिया के मिसाइल लॉन्च के बाद कल सोने में अच्छी तेजी देखने को मिली थी और
कॉमैक्स पर इसका दाम 9 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, जियो
पॉलिटिकल टेंशन कम होने से फिलहाल कीमतें उस स्तर से करीब 1 फीसदी नीचे
हैं। अमेरिका में बाढ़ के कारण रिफाइनरी बंद होने से कच्चे तेल पर दबाव है।
ब्रेंट और नायमैक्स क्रूड में करीब 0.25 फीसदी की कमजोरी है। बेस मेटल्स
में भी ऊपरी स्तर से दबाव देखा जा रहा है। कॉपर अभी भी 3 साल के
ऊपरी स्तर पर बना हुआ है। शंघाई एक्सचेंज में निकेल में करीब 1 फीसदी की
कमजोरी है जबकि जिंक 0.5 फीससदी गिरा है। चीन की मांग में मजबूती
बने रहने की संभावना से मेटल्स के फंडामेंटल्स मजबूत हैं।
30 अगस्त 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें