कुल पेज दृश्य

04 अप्रैल 2013

गेहूं खरीद के बाद भंडारण के लिए होगी कड़ी जद्दोजहद

आर एस राणा नई दिल्ली | Apr 02, 2013, 02:02AM IST पहले से ही भरे पड़े हैं एफसीआई के गोदाम चालू रबी विपणन सीजन 2013-14 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदे जाने वाले गेहूं के भंडारण के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को जद्दोजहद करनी पड़ सकती है। एफसीआई और राज्य सरकारों की मिलाकर कुल खाद्यान्न भंडारण क्षमता करीब 740 लाख टन की है जबकि पहली मार्च को ही केंद्रीय पूल में 629 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूद था। खरीफ विपणन सीजन में चावल की सरकारी खरीद चालू है जबकि चालू रबी विपणन सीजन में सरकार ने एमएसपी पर 440 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है। एफसीआई के सूत्रों के अनुसार पहली फरवरी 2013 के आधार पर निगम के पास स्वयं की और किराये पर ली हुई कुल खाद्यान्न की भंडारण क्षमता 375.70 लाख टन की है जिसमें 269.33 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूद था जो कुल भंडारण क्षमता का करीब 72 फीसदी है। इसके अलावा राज्य सरकारों की अपनी करीब 374 लाख टन खाद्यान्न की भंडारण क्षमता है। अत: एफसीआई और राज्य सरकारों की मिलाकर कुल खाद्यान्न की भंडारण क्षमता लगभग 740 लाख टन की है जबकि पहली मार्च को केंद्रीय पूल में 629 लाख टन खाद्यान्न का भारी-भरकम स्टॉक मौजूद है। खाद्य मंत्रालय के अनुसार चालू रबी विपणन सीजन 2013-14 में एमएसपी पर 440 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है जो पिछले विपणन सीजन 2012-13 के 381.48 लाख टन से 58.52 लाख टन ज्यादा है। चालू रबी विपणन सीजन के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 1,350 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान की राज्य सरकारें गेहूं किसानों को 150 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देकर 1,500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद कर रही है। ऐसे में गेहूं की खरीद तय लक्ष्य से भी ज्यादा होने का अनुमान है। केंद्रीय पूल में गेहूं की खरीद में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले पंजाब में पहली फरवरी के आधार पर एफसीआई के पास (एफसीआई की स्वयं, किराये पर ली हुई और कैप) को मिलाकर कुल भंडारण क्षमता 97.23 लाख टन की है जबकि पंजाब से गेहूं की खरीद का लक्ष्य 140 लाख टन है। हरियाणा में एफसीआई के पास 33.06 लाख टन, राजस्थान में 25.89 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 57.67 लाख टन और मध्य प्रदेश में 6.32 लाख टन की एफसीआई के पास खाद्यान्न भंडारण क्षमता है। (business bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: