आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दलहन की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए राज्यों को बफर स्टॉक से दालों की सप्लाई षुरु कर दी है। इसकी पहले खेप के आधार पर दिल्ली, आंध्रप्रदेष और तेलंगाना तथा तमिलनाडु को 10.5 हजार टन दालों की सप्लाई कर दी है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार राज्यों को सप्लाई की गई दालें साबुत है तथा राज्य सरकारें इसे मिलिंग करने के बाद 120 रुपये प्रति किलो से नीचे ही बेचेंगी। सूत्रों के अनुसार हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र ने भी दालों की मांग केंद्र सरकार से की है तथा इन राज्यों को भी जल्द ही दालों की सप्लाई की जायेगी।......आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दलहन की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए राज्यों को बफर स्टॉक से दालों की सप्लाई षुरु कर दी है। इसकी पहले खेप के आधार पर दिल्ली, आंध्रप्रदेष और तेलंगाना तथा तमिलनाडु को 10.5 हजार टन दालों की सप्लाई कर दी है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार राज्यों को सप्लाई की गई दालें साबुत है तथा राज्य सरकारें इसे मिलिंग करने के बाद 120 रुपये प्रति किलो से नीचे ही बेचेंगी। सूत्रों के अनुसार हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र ने भी दालों की मांग केंद्र सरकार से की है तथा इन राज्यों को भी जल्द ही दालों की सप्लाई की जायेगी।......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें