आर एस राणा
नई दिल्ली। विष्व बाजार में चावल की कीमतों में तेजी आई है जिससे घरेलू बाजार में भी इसकी कीमतों में तेजी आने का अनुमान है। भारत से चावल के निर्यात में बढ़ोतरी हो रही है। माना जा रहा है कि पिछले पांच साल में पहली बार विष्व में चावल की पैदावार में गिरावट आई है। भारत के साथ ही वियतनाम और थाइलैंड में सूखे से चावल की पैदावार में कमी आई थी।
प्रमुख उत्पादक राज्यों में जून-जुलाई से चावल की बुवाई का कार्य प्रारंभ होगा। हरियाणा की प्रमुख उत्पादक मंडी करनाल में 1121 पूसा बासमती रॉ चावल का भाव 5,600 रुपये, सेला 4,550 रुपये और स्टीम का भाव 5,500 रुपये प्रति क्विंटल रहा। डीबी का सेला 4,000 रुपये तथा स्टीम का भाव 4,800 रुपये प्रति क्विंटल रहा। 1509 बासमती चावल का सेला 4,000 रुपये और स्टीम 5,200 रुपये प्रति क्विंटल रहा।......आर एस राणा
नई दिल्ली। विष्व बाजार में चावल की कीमतों में तेजी आई है जिससे घरेलू बाजार में भी इसकी कीमतों में तेजी आने का अनुमान है। भारत से चावल के निर्यात में बढ़ोतरी हो रही है। माना जा रहा है कि पिछले पांच साल में पहली बार विष्व में चावल की पैदावार में गिरावट आई है। भारत के साथ ही वियतनाम और थाइलैंड में सूखे से चावल की पैदावार में कमी आई थी।
प्रमुख उत्पादक राज्यों में जून-जुलाई से चावल की बुवाई का कार्य प्रारंभ होगा। हरियाणा की प्रमुख उत्पादक मंडी करनाल में 1121 पूसा बासमती रॉ चावल का भाव 5,600 रुपये, सेला 4,550 रुपये और स्टीम का भाव 5,500 रुपये प्रति क्विंटल रहा। डीबी का सेला 4,000 रुपये तथा स्टीम का भाव 4,800 रुपये प्रति क्विंटल रहा। 1509 बासमती चावल का सेला 4,000 रुपये और स्टीम 5,200 रुपये प्रति क्विंटल रहा।......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें