कुल पेज दृश्य

2109091

09 मई 2016

कर्नाटका में दलहन उत्पादन 4.5 लाख टन घटने की आषंका

आर एस राणा
नई दिल्ली। सूखे से कर्नाटका में दलहन की पैदावार में 4.5 लाख टन की कमी आने की आषंका है। राज्य सरकार के अनुसार फसल सीजन 2015-16 में राज्य में 16 लाख टन दलहन की पैदावार होने का अनुमान था लेकिन सूखे के कारण अब पैदावार घटकर केवल 12.5 लाख टन ही होने का अनुमान है। चालू सीजन में प्रति हैक्टेयर उत्पादकता में कमी आने से अरहर और चने की पैदावार में सबसे ज्यादा कमी आने का अनुमान है।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: