कुल पेज दृश्य

2109600

16 मई 2016

पिछड़ रहीं है एमएसपी पर गेहूं की खरीद

गेहूं की सरकारी खरीद 226 लाख टन के पार
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2016-17 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की खरीद 226.30 लाख टन हो गई है जबकि रबी विपणन सीजन 2015-16 की समान अवधि में 252.47 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार अभी तक पंजाब से 105.47 लाख टन गेहूं खरीदा गया है जबकि हरियाणा से 67.21 लाख टन, उत्तर प्रदेष से 7.20 लाख टन, मध्य प्रदेष से 39.37 लाख टन और राजस्थान से 6.94 लाख टन गेहूं की खरीद ही हुई है। पिछले साल की समान अवधि में जहां पंजाब से 99.98 लाख टन गेहूं खरीदा गया था वहीं हरियाणा से 66.91 लाख टन, उत्तर प्रदेष से 10.42 लाख टन, मध्य प्रदेष से 65.12 लाख टन और राजस्थान से 9.40 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।
राजस्थान में सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूं की आवक बंद हो चुकी है जबकि हरियाणा और पंजाब में भी आवक पहले की तुलना में कम हो गई है। उत्तर प्रदेष और मध्य प्रदेष की मंडियों गेहूं की आवक तो हो रही है जबकि मध्य प्रदेष में भाव एमएसपी से उपर है इसलिए सरकारी खरीद एजेंसियों को नहीं मिल रहा है। उत्तर प्रदेष में भी सरकारी एजेंसियों को काफी कम गेहूं मिल रहा है ऐसे में कुल खरीद चालू रबी में 250 लाख टन से भी कम रहेगी जबकि सरकार ने खरीद का लक्ष्य 304.85 लाख टन का रखा था।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: