आर एस राणा
नई दिल्ली। यूएसडीए के अनुसार विष्व बाजार में 2010-11 के बाद पहली बार कपास के स्टॉक में कमी आई है। विष्व बाजार में 2015-16 में कपास का स्टॉक घटकर 112 मिलियन गांठ का रह गया है जोकि पिछले साल की तुलना में 9 फीसदी कम है। चीन की कपास नीति में बदलाव के कारण पिछले साल विष्व बाजार में कपास का स्टॉक ज्यादा हो गया था। चीन ने अपने किसानों की बेहतरी के लिए कपास के आयात को कम किया था जिससे विष्व बाजार में कपास की कीमतों में कमी आ गई थी।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें