आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू फसल सीजन 2015-16 में तिलहन की प्रमुख फसलें सोयाबीन और मूंगफली के उत्पादन अनुमान में कमी आयेगी जबकि सरसों का उत्पादन ज्यादा होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के अनुसार मूंगफली की पैदावार में 2.91 लाख टन और सोयाबीन की पैदावार में 2.14 लाख टन की कमी आने का अनुमान है जबकि सरसों का उत्पादन 0.2 लाख टन ज्यादा होगा।
कृषि मंत्रालय द्वारा जारी तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार सरसों की पैदावार चालू रबी में 68.5 लाख टन होने का अनुमान है जबकि मंत्रालय ने दूसरे आरंभिक अनुमान में सरसों की पैदावार का अनुमान 68.3 लाख टन होने का लगाया था।
सोयाबीन का उत्पादन चालू फसल सीजन 2015-16 में घटकर 89.2 लाख टन होने का लगाया है जबकि कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार सोयाबीन की पैदावार का अनुमान 91.34 लाख टन होने का था।
इसी तरह से मूंगफली का उत्पादन फसल सीजन 2015-16 में घटकर 68.9 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि मंत्रालय ने दूसरे आरंभिक अनुमान में मूंगफली की पैदावार 71.81 लाख टन होने का अनुमान लगाया था।
तिलहन की कुल पैदावार फसल सीजन 2015-16 में दूसरे आरंभिक अनुमान में 263.39 लाख टन होने का अनुमान था जबकि तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार तिलहन की कुल पैदावार 259 लाख टन की होगी।....आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू फसल सीजन 2015-16 में तिलहन की प्रमुख फसलें सोयाबीन और मूंगफली के उत्पादन अनुमान में कमी आयेगी जबकि सरसों का उत्पादन ज्यादा होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के अनुसार मूंगफली की पैदावार में 2.91 लाख टन और सोयाबीन की पैदावार में 2.14 लाख टन की कमी आने का अनुमान है जबकि सरसों का उत्पादन 0.2 लाख टन ज्यादा होगा।
कृषि मंत्रालय द्वारा जारी तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार सरसों की पैदावार चालू रबी में 68.5 लाख टन होने का अनुमान है जबकि मंत्रालय ने दूसरे आरंभिक अनुमान में सरसों की पैदावार का अनुमान 68.3 लाख टन होने का लगाया था।
सोयाबीन का उत्पादन चालू फसल सीजन 2015-16 में घटकर 89.2 लाख टन होने का लगाया है जबकि कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार सोयाबीन की पैदावार का अनुमान 91.34 लाख टन होने का था।
इसी तरह से मूंगफली का उत्पादन फसल सीजन 2015-16 में घटकर 68.9 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि मंत्रालय ने दूसरे आरंभिक अनुमान में मूंगफली की पैदावार 71.81 लाख टन होने का अनुमान लगाया था।
तिलहन की कुल पैदावार फसल सीजन 2015-16 में दूसरे आरंभिक अनुमान में 263.39 लाख टन होने का अनुमान था जबकि तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार तिलहन की कुल पैदावार 259 लाख टन की होगी।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें