कुल पेज दृश्य

2110077

04 मई 2016

मटर की कीमतों में तेजी की संभावना

आर एस राणा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेष के झांसी लाईन में मटर की मांग अच्छी बनी हुई है तथा स्टॉकिस्ट खरीद कर रहे हैं। चालू सीजन में बारिष की कमी से मटर की प्रति हैक्टेयर उत्पादकता में कमी आई है जिससे कुछ पैदावार में करीब 25 से 30 फीसदी की कमी आने की आषंका है। चना की कीमतें भी तेज रहेगी जिससे मटर की कीमतों को और भी समर्थन मिलेगा। झांसी मंडी में मटर के भाव 3,150 से 3,200 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि दैनिक आवक 350 से 400 बोरी की हो रही है।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: