आर एस राणा
नई दिल्ली। विष्व बाजार में भारतीय जीरा की कीमतों में तेजी आई है। इस समय विष्व बाजार में भारतीय जीरा का भाव बढ़कर 3.19 डॉलर प्रति किलो हो गया जबकि पिछले महीने इसका भाव 3.04 डॉलर प्रति किलो था। पिछले साल की समान अवधि में इसका भाव 3.70 डॉलर प्रति किलो था।
प्रमुख उत्पादक मंडी उंझा में जीरा की दैनिक आवक 6,000 से 7,000 बोरी (एक बोरी-55 किलो) की हो रही है जबकि दैनिक मांग 8 से 10 हजार बोरी की है। मंडी में जीरा के भाव 2,900 से 3,300 प्रति 20 किलो रहे। माना जा रहा है कि जीरा की कीमतों में अभी 100 से 200 रुपये प्रति 20 किलो की तेजी-मंदी रहेगी, लेकिन आगामी महीनों में निर्यात मांग बढ़ने पर उच्च गुणवत्ता के जीरा में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। सूत्रों के अनुसार उंझा मंडी में चालू सीजन में अप्रैल 2016 के आखिर तक 15.07 लाख बोरी जीरा की आवक हो चुकी है।....आर एस राणा
नई दिल्ली। विष्व बाजार में भारतीय जीरा की कीमतों में तेजी आई है। इस समय विष्व बाजार में भारतीय जीरा का भाव बढ़कर 3.19 डॉलर प्रति किलो हो गया जबकि पिछले महीने इसका भाव 3.04 डॉलर प्रति किलो था। पिछले साल की समान अवधि में इसका भाव 3.70 डॉलर प्रति किलो था।
प्रमुख उत्पादक मंडी उंझा में जीरा की दैनिक आवक 6,000 से 7,000 बोरी (एक बोरी-55 किलो) की हो रही है जबकि दैनिक मांग 8 से 10 हजार बोरी की है। मंडी में जीरा के भाव 2,900 से 3,300 प्रति 20 किलो रहे। माना जा रहा है कि जीरा की कीमतों में अभी 100 से 200 रुपये प्रति 20 किलो की तेजी-मंदी रहेगी, लेकिन आगामी महीनों में निर्यात मांग बढ़ने पर उच्च गुणवत्ता के जीरा में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। सूत्रों के अनुसार उंझा मंडी में चालू सीजन में अप्रैल 2016 के आखिर तक 15.07 लाख बोरी जीरा की आवक हो चुकी है।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें