आर एस राणा
नई दिल्ली। मूल्य के हिसाब से चालू वित वर्ष 2016-17 के पहले महीने अप्रैल में मूंगफली दाने के निर्यात में 14.55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार इस दौरान देष से 426.66 करोड़ रुपये मूल्य का मूंगफली दाने का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष 2015-16 के पहले महीने में केवल 372.47 करोड़ रुपये मूल्य का मूंगफली दाने का निर्यात हुआ था।
गुजरात की राजकोट मंडी में मूंगफली तेल का भाव 1,160 रुपये और मुंबई में 1,180 रुपये प्रति 10 किलो है। राजकोट मंडी में मूंगफली के भाव 5,100 से 5,200 रुपये प्रति क्विंटल रहे।....आर एस राणा
नई दिल्ली। मूल्य के हिसाब से चालू वित वर्ष 2016-17 के पहले महीने अप्रैल में मूंगफली दाने के निर्यात में 14.55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार इस दौरान देष से 426.66 करोड़ रुपये मूल्य का मूंगफली दाने का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष 2015-16 के पहले महीने में केवल 372.47 करोड़ रुपये मूल्य का मूंगफली दाने का निर्यात हुआ था।
गुजरात की राजकोट मंडी में मूंगफली तेल का भाव 1,160 रुपये और मुंबई में 1,180 रुपये प्रति 10 किलो है। राजकोट मंडी में मूंगफली के भाव 5,100 से 5,200 रुपये प्रति क्विंटल रहे।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें