आर एस राणा
नई दिल्ली। अप्रैल महीने में वनस्पति तेलों के आयात में 12 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 1,242,387 टन का हुआ है जबकि अप्रैल 2015 में इसका आयात 1,108,678 टन का हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष के पहले छह महीनों (नवंबर 2015 से अप्रैल 2016) के दौरान वनस्पति तेलों के आयात में 17 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 7,557,169 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में 6,466,902 टन का आयात हुआ था। इस दौरान आरबीडी पामोलीन के आयात में भारी बढ़ोतरी हुई है। नवंबर-2015 से अप्रैल 2016 के दौरान 13.23 लाख टन आरबीडी पामोलीन का आयात हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में केवल 4.92 लाख टन का आयात हुआ था।
आरबीडी पामोलीन और क्रुड पाम तेल की कीमतों में अंतर कम होने के कारण आरबीडी पामोलीन का आयात ज्यादा मात्रा में हो रहा है। भारतीय बंदरगाह पर अप्रैल महीने में आयातित आरबीडी पामोलीन का भाव 739 डॉलर प्रति टन था जबकि क्रुड पाम तेल यानि सीपीओ का भाव 738 डॉलर प्रति टन था। क्रुड सोयाबीन तेल का भाव भारतीय बंदरगाह पर अप्रैल महीने में 790 डॉलर और क्रुड सनफ्लावर तेल की कीमत 864 डॉलर प्रति टन थी।..........आर एस राणा
नई दिल्ली। अप्रैल महीने में वनस्पति तेलों के आयात में 12 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 1,242,387 टन का हुआ है जबकि अप्रैल 2015 में इसका आयात 1,108,678 टन का हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष के पहले छह महीनों (नवंबर 2015 से अप्रैल 2016) के दौरान वनस्पति तेलों के आयात में 17 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 7,557,169 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में 6,466,902 टन का आयात हुआ था। इस दौरान आरबीडी पामोलीन के आयात में भारी बढ़ोतरी हुई है। नवंबर-2015 से अप्रैल 2016 के दौरान 13.23 लाख टन आरबीडी पामोलीन का आयात हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में केवल 4.92 लाख टन का आयात हुआ था।
आरबीडी पामोलीन और क्रुड पाम तेल की कीमतों में अंतर कम होने के कारण आरबीडी पामोलीन का आयात ज्यादा मात्रा में हो रहा है। भारतीय बंदरगाह पर अप्रैल महीने में आयातित आरबीडी पामोलीन का भाव 739 डॉलर प्रति टन था जबकि क्रुड पाम तेल यानि सीपीओ का भाव 738 डॉलर प्रति टन था। क्रुड सोयाबीन तेल का भाव भारतीय बंदरगाह पर अप्रैल महीने में 790 डॉलर और क्रुड सनफ्लावर तेल की कीमत 864 डॉलर प्रति टन थी।..........आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें