आर एस राणा
नई
दिल्ली। घरेलू मंडियों में चालू महीने के आखिर तक रबी तिलहन की प्रमुख
फसलों सरसों और मूंगफली की नई फसल की आवक बनेगी, जबकि जनवरी में खाद्य
तेलों का आयात 5.65 फीसदी बढ़कर 12,10,603 टन का हुआ है। खाद्य तेलों के
आयात में बढ़ोतरी से तिलहन की कीमतों पर दबाव बनेगा, जिससे तिलहन किसानों
को नुकसान उठाना पड़ेगा।
सरसों के पहले ही ही एमएसपी से नीचे
हरियाणा
के सोनीपत जिले के सरसों किसान सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने चार एकड़
में सरसों की फसल की बुवाई की हुई है, तथा चालू महीने के आखिर तक नई सरसों
की आवक बनेगी, लेकिन मंडी में नई फसल की आवक से पहले ही सरसों के भाव घट
रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंडी में सरसों के भाव 3,600 से 3,800 रुपये
प्रति क्विंटल रह गए हैं तथा महीने भर में करीब 100 से 150 रुपये का मंदा आ
चुका है। केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2018-19 के लिए सरसों का न्यूनतम
समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4,200 रुपये प्रति क्विंटल तय कर रखा है।
आयात शुल्क में अंतर कम होने से रिफाइड तेल का आयात बढ़ा
साल्वेंट
एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार जनवरी में खाद्य
तेलों का आयात बढ़कर 12,10,603 टन का हुआ है जोकि दिसंबर के 11,45,794 टन
से 5.65 फीसदी ज्यादा है। जनवरी में अखाद्य तेलों का आयात 64,656 टन का हुआ
है जोकि दिसंबर के 65,370 टन से थोड़ा कम है। एसईए के कार्यकारी निदेशक
डॉ. बी वी मेहता ने बताया कि केंद्र सरकार ने पहली जनवरी 2019 को मलेशिया
से आयातित क्रुड पॉम और रिफाइंड तेल के आयात शुल्क में अंतर कम किया था,
जिस कारण जनवरी में रिफाइंड खाद्य तेलों का आयात 28 फीसदी बढ़ा है।
पिछले तीन महीने में खाद्य तेलों के आयात में हल्की कमी
एसईए
अनुसार चालू तेल वर्ष 2018-19 (नवंबर-18 से अक्टूबर-19) पहले तीन महीनों
नवंबर से जनवरी के दौरान खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 0.23 फीसदी घटकर
36,20,316 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात
36,28,734 टन का हुआ था।
सालभर में आयातित खाद्य तेलों के भाव में आई गिरावट
उपलब्धता
ज्यादा होने के कारण सालभर में विश्व बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में
15 से 20 फीसदी की गिरावट आई है, हालांकि इस दौरान रुपया भी डॉलर के
मुकाबले करीब 11 फीसदी घटा है। भारतीय बंदरगाह पर जनवरी में आरबीडी पॉमोलीन
का भाव घटकर 570 डॉलर प्रति टन रहा, जबकि जनवरी 2018 में इसका भाव 6,69
डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रुड पॉम तेल का भाव जनवरी 2018 के 669 डॉलर
प्रति टन से घटकर जनवरी 2019 में 538 डॉलर प्रति टन रह गया।....... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें