आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी सीजन 2018-19 में राजस्थान में जहां गेहूं का उत्पादन 6.78 फीसदी घटने का अनुमान है। राज्य के कृषि निदेशालय द्वारा जारी अग्रिम अनुमान के चालू रबी में गेहूं का उत्पादन घटकर 104,47,590 टन ही होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 112,08,087 लाख टन से कम है। राज्य में चना, सरसों और जौ का उत्पादन पिछले साल से ज्यादा होने का अनुमान है।
चना उत्पादन में में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद
कृषि निदेशालय के अनुसार चना का उत्पादन पिछले साल के 16,70,265 टन से बढ़कर चालू रबी में 21,63,888 लाख टन होने का अनुमान है। हालांकि राज्य में चना की बुवाई चालू रबी में घटकर 15.02 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल चना की बुवाई 15.72 लाख हेक्टेयर में हुई थी। अन्य दालों में मसूर का उत्पादन 25,634 टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 33,854 टन का उत्पादन हुआ था।
सरसों का उत्पादन होगा ज्यादा
रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों का उत्पादन राजस्थान में चालू रबी में बढ़कर 35.88 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में इसका उत्पादन 34.01 लाख टन का उत्पादन हुआ था। सरसों की बुवाई चालू रबी में 23.79 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल राज्य में इसकी बुवाई 21.83 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
जौ की पैदावार ज्यादा होने का अनुमान
आरंभिक अनुमान के अनुसार जौ का उत्पादन चालू रबी में राज्य में 9,21,357 टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 9,08,604 टन का ही हुआ था। जौ की बुवाई चालू रबी में राजस्थान में 3.16 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल राज्य में 2.74 लाख हेक्टेयर में ही इसकी बुवाई हुई थी।
मक्का उत्पादन अनुमान ज्यादा
रबी की अन्य फसलों में मक्का का उत्पादन बढ़कर 90,140 टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 54,309 टन से ज्यादा है। राज्य में केस्टर सीड का उत्पादन 39,887 टन, तारामिरा का 63,002 टन और अलसी का उत्पादन 3,331 टन होने का अनुमान है। .... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें