कुल पेज दृश्य

17 फ़रवरी 2019

केंद्र सरकार ने चीनी के न्यूनतम बिक्री भाव बढ़ाकर 31 रुपये तय किए

आर एस राणा
नई दिल्ली। गन्ना किसानों के बढ़ते बकाया से परेशान केंद्र सरकार ने चीनी के न्यूनतम बिक्री भाव (एमएसपी) में 2 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 31 रुपये तय कर दिया है। पहली अक्टूबर 2018 से शुरू हुए चालू पेराई सीजन (अक्टूबर से सितंबर) पहली अक्टूबर 2018 से 13 फरवरी 2019 तक किसानों का चीनी मिलों पर बकाया बढ़कर 20,167 करोड़ रुपये पहुंच गया।
खाद्य मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार चीनी का न्यूनतम बिक्री भाव 29 रुपये प्रति किलो से बढ़ाकर 31 रुपये प्रति किलो कर दिया है जिससे चीनी मिलों को उचित राशि मिलेगी। अत: गन्ना किसानों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किया जा सकेगा। 
चीनी की कीमतों में आया सुधार
मंत्रालय के अनुसार बकाया में सबसे ज्यादा राशि उत्तर प्रदेश के किसानों की 7,339 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र के किसानों की 4,799 रुपये और कर्नाटक के किसानों का बकाया बढ़कर 3,900 रुपये पहुंच गया है। चीनी कारोबारी सुधीर भालोठिया ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में चीनी के भाव 3,425 से 3,450 रुपये और उत्तर प्रदेश में एक्स-फैक्ट्री भाव 3,200 से 3,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। महाराष्ट्र में चीनी के एक्स-फैक्ट्री भाव 3,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। चीनी की कीमतों में 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। माना जा रहा है कि मौजूदा कीमतों में 50 से 100 रुपये की और भी तेजी बन सकती है।
पहले चार महीनों में चीनी उत्पादन ज्यादा
पहली अक्टूबर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक चीनी का उत्पादन 8.15 फीसदी बढ़कर 185.19 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में 171.23 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार चालू पेराई सीजन में चीनी का कुल उत्पादन घटकर 307 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले पेराई सीजन में 325 लाख टन का उत्पादन हुआ था।......  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: