कुल पेज दृश्य

17 फ़रवरी 2019

रबी फसलों की बुवाई 25 लाख हेक्टेयर घटी, खाद्यान्न उत्पादन में कमी की आशंका

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में फसलों की बुवाई 25.77 लाख हेक्टेयर घटकर 617.83 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जिससे खाद्यान्न के उत्पादन में भी कमी आने की आशंका है। रबी में दलहन के साथ ही मोटे अनाज और धान की रोपाई में कमी आई है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार मोटे अनाजों की बुवाई में 14.60 फीसदी, दलहन की बुवाई में 5.91 फीसदी और धान की रोपाई में 14.33 फीसदी की कमी आई है। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और ओडिशा तथा बिहार के साथ ही कई अन्य राज्यों के कई जिलों में खरीफ में बारिश सामान्य से कम हुई थी जिससे सूखे जैसे हालात बनने के कारण बुवाई पर असर पड़ा है। 
मंत्रालय के अनुसार रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई चालू रबी में 298.47 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 299.84 लाख हेक्टेयर में इसकी बुवाई हो चुकी थी। चालू रबी में दालों की बुवाई 5.91 फीसदी घटकर 156.30 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 166.11 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी।
चना की बुवाई 10 फीसदी से ज्यादा घटी
रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुवाई 10.21 फीसदी घटकर 96.59 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 107.57 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। मसूर की बुवाई चालू रबी में घटकर 16.93 लाख हेक्टेयर में और उड़द की 9.35 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले इस समय इनकी बुवाई क्रमश: 17.25 और 9.77 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। मटर की बुवाई जरुर चालू रबी में बढ़कर 10.44 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुवाई केवल 9.38 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। मूंग की बुवाई भी चालू रबी में 13.42 फीसदी घटकर 7.63 लाख हेक्टेयर में ही हुई है। 
मोटे अनाजों की बुवाई 14.60 फीसदी कम
मोटे अनाजों की बुवाई चालू रबी में घटकर 48.69 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 57.02 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। ज्वार की बुवाई चालू रबी में 19.05 फीसदी घटकर 25.14 लाख हेक्टेयर में और मक्का की बुवाई 9.99 फीसदी घटकर 15.49 लाख हेक्टेयर में ही हुई है। इसी तरह से जौ की बुवाई 4.49 कम होकर 7.25 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है।
तिलहन में सरसों की बुवाई ज्यादा
रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुवाई पिछले साल के 67.06 लाख हेक्टेयर से 3.44 फीसदी बढ़कर 69.37 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। मूंगफली की बुवाई 23.30 फीसदी घटकर 4.81 लाख हेक्टेयर में और सनफ्लावर की बुवाई में 34.53 फीसदी की गिरावट 1.14 लाख हेक्टेयर में ही हुई है। अलसी की बुवाई भी 13.48 फीसदी घटकर 3.48 लाख हेक्टेयर में ही हुई है।
धान की रोपाई 14.33 फीसदी घटी
धान की रोपाई चालू रबी में 14.33 फीसदी घटकर 33.96 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 39.64 लाख हेक्टेयर में रोपाई हो चुकी थी.......  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: