आर एस राणा
नई दिल्ली। चने में वायदा कारोबार फिर शुरु होगा। सूत्रों के अनुसार चना में वायदा कारोबार को सेबी ने मंजूरी दे दी है। एक्सचेंज के सूत्रों का कहना है कि 14 जुलाई 2017 से चना के वायदा में कारोबार चालू हो जायेगा, तथा इस बार चना का डिलीवरी सेंटर राजस्थान के बिकानेर को बनाया जायेगा। चना का वायदा में कारोबार चालू होने के बाद इसके भाव में सुधार आने का अनुमान है। मालूम हो कि चना और चना दाल की कीमतों में आई तेजी की वजह से पिछले साल 16 जून 2016 में केद्रं सरकार ने चना के वायदा कारोबार पर रोक लगा दी थी। ...... आर एस राणा
नई दिल्ली। चने में वायदा कारोबार फिर शुरु होगा। सूत्रों के अनुसार चना में वायदा कारोबार को सेबी ने मंजूरी दे दी है। एक्सचेंज के सूत्रों का कहना है कि 14 जुलाई 2017 से चना के वायदा में कारोबार चालू हो जायेगा, तथा इस बार चना का डिलीवरी सेंटर राजस्थान के बिकानेर को बनाया जायेगा। चना का वायदा में कारोबार चालू होने के बाद इसके भाव में सुधार आने का अनुमान है। मालूम हो कि चना और चना दाल की कीमतों में आई तेजी की वजह से पिछले साल 16 जून 2016 में केद्रं सरकार ने चना के वायदा कारोबार पर रोक लगा दी थी। ...... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें