कुल पेज दृश्य

06 जुलाई 2017

मांग घटने से बासमती चावल के भाव में आई कमी

आर एस राणा
नई दिल्ली। निर्यात मांग में कमी आने से भारतीय पूसा-1,121 बासमती चावल सेला का भाव जून में करीब 5.48 फीसदी घटा है। विश्व बाजार में जून महीने में पूसा-1,121 बासमती चावल सेला का भाव 1,096 से 1,097 डॉलर प्रति (एफओबी) रह गए जबकि इसके पिछले महीने में इसके भाव 1,160 डॉलर प्रति टन (एफओबी) थे।
यू एन फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाईरेशन (एफएओ) के अनुसार पाकिस्तानी बासमती चावल के भाव में इस दौरान 0.72 फीसदी की गिरावट आकर औसतन भाव 1,205 डॉलर प्रति टन रह गए जबकि पिछले महीने में इसके भाव 1,214बासमती चावल के भाव में इस दौरान 0.72 फीसदी की गिरावट आकर औसतन भाव 1,205 डॉलर प्रति टन रह गए जबकि पिछले महीने में इसके भाव 1,214 डॉलर प्रति टन थे।..........    आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: