अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के अनुमान से येन के मुकाबले डॉलर 2 महीने
की ऊंचाई पर चला गया है। ऐसे में सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है।
कॉमैक्स पर सोना 1212 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है जो पिछले 6 महीने का
निचला स्तर है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 15.5 डॉलर के पास है
जो पिछले 17 महीने का निचला स्तर है। बाजार की नजर कल और परसों होने
वाली फेड चेयरमैन के भाषण पर है। कच्चे तेल में हल्की रिकवरी आई है। गैसोलीन की मांग बढ़ने के
अनुमान से कीमतों को सपोर्ट है। बीएनपी पारिबा ने कच्चे तेल पर
अनुमान घटा दिया है और अगले साल भी क्रूड में दबाव बने रहने की आशंका जताई
है। करेंसी
मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आज भी जारी है और 1 डॉलर की
कीमत 64.50 रुपये के नीचे आ गई है।
सरकार ने चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी 40 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है जो कल से लागू हो जाएगा।
सरकार ने चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी 40 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है जो कल से लागू हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें