दो महीने का ऊपरी स्तर छूने के बाद कच्चे तेल में आज हल्की कमजोरी देखी जा
रही है। हालांकि, अमेरिका में भंडार घटने और सप्लाई कम करने की ओपेक की
कोशिशों के कारण क्रूड को सपोर्ट मिलता दिख रहा है। पिछले हफ्ते अमेरिका
में क्रूड का भंडार 72 लाख बैरल घटा था। बाजार की नजर अब अमेरिका के रिग
काउंट डेटा पर रहेगी जिससे आगे की सप्लाई को लेकर तस्वीर साफ होगी। इसके
अलावा वेनेजुएला पर अमेरिका के संभावित प्रतिबंध पर भी बाजार को फोकस होगा।
पिछले दिनों की तेजी सोने में आज सुस्ती भरा कारोबार देखा जा रहा है, डॉलर
इंडेक्स में बढ़त के कारण सोने पर दबाव है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार
में कीमतें लगातार तीसरे हफ्ते बढ़त बनाते दिख रही हैं। डॉलर में मजबूती का
असर बेस मेटल्स पर भी दिख रहा है। चीन में कॉपर और जिंक कीमतें पर ज्यादा
दबाव है।
28 जुलाई 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें