डॉलर में दबाव से सोने को सपोर्ट मिला है और इसका दाम 2 हफ्ते की ऊंचाई
पर चला गया है। कॉमैक्स पर फिलहाल सोना 1235 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा
है। चांदी में भी तेजी आई है और इसका दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 16
डॉलर के ऊपर चला गया है। एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग में लगातार
गिरावट जारी है। कल के दबाव के बाद कच्चे तेल में भी हल्की रिकवरी आई है।
बाजार की नजर आज जारी होने वाले अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की भंडारण
रिपोर्ट पर है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल में तेजी जारी है और
इसका दाम 4.5 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। डॉलर में गिरावट के
अलावा मेटल को चीन के आर्थिक आंकड़ों से भी सपोर्ट मिला है। जून में चीन की
इकोनॉमिक ग्रोथ अनुमान से ज्यादा रही ऐसे में वहां मेटल की मांग बढ़ने का
अनुमान है। दुनिया में कुल खपत का करीब 50 फीसदी कॉपर की डिमांड
चीन से आती है। चीन कॉपर के लिए सबसे बड़ा बाजार है। रुपये
की शुरुआती मजबूती खत्म हो गई है और डॉलर के मुकाबले रुपया बेहद सपाट
कारोबार कर रहा है।
18 जुलाई 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें