अमेरिका में आज जून का नॉन फार्म पेरोल डाटा जारी होने से पहले सोने में
गिरावट आई है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1220 डॉलर के नीचे तक आ चुका है। चांदी में भी तेज गिरावट आई है और इसका दाम करीब 1 फीसदी गिरकर 16
डॉलर के काफी नीचे आ गया है। बिकवाली कच्चे तेल में भी हावी है और अमेरिका
में भंडार गिरने के बावजूद नायमैक्स पर क्रूड करीब 1.5 फीसदी नीचे कारोबार
कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम 45 डॉलर के भी नीचे आ गया
है जबकि ब्रेंट में 48 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। ओपेक और
अमेरिका में क्रूड का उत्पादन बढ़ गया है, ऐसे में क्रूड की कीमतों पर दबाव
बना हुआ है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर समेत सभी मेटल भी कमजोर हैं। वहीं डॉलर में
बढ़त के बावजूद रुपया भी मजबूत है और 1 डॉलर की कीमत 64.73 रुपये के पास
है।
07 जुलाई 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें