तेल उत्पादक देशों की बैठक में नाइजीरिया को भी उत्पादन कटौती योजना में
शामिल करने पर सहमति बन गई है। वहीं सऊदी अरब ने अगले महीने एक्सपोर्ट
घटाने का संकेत दिया है। जबकि रूस ने कहा है कि अगर उत्पादन कटौती योजना
पूरी तरह से लागू हो जाती है तो कच्चे तेल की डेली सप्लाई करीब दो लाख बैरल
और घट जाएगी। कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है और इसका दाम
करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। ब्रेंट में 49 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है।
जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 46.5 डॉलर के पार है। आज से यूएस फेड की दो दिनों
की बैठक शुरू हो रही है। ऐसे में सोने की चाल थम गई है और ग्लोबल मार्केट
में ये कल के लेवल यानि 1255 डॉलर के स्तर पर ही कारोबार कर रहा है। चांदी
भी छोटे दायरे में सिमट गई है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी
है। एक डॉलर की कीमत 64.40 पैसे के पास है।
25 जुलाई 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें