कच्चे तेल में तेजी आई है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब तीन
महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। ब्रेंट का भाव 52 डॉलर और डब्ल्यूटीआई
का दाम 49 डॉलर के ऊपर है। अमेरिका में क्रूड उत्पादन की रफ्तार धीमी
पड़ गई है। इस साल मार्च में रिकॉर्ड स्तर से अमेरिका में क्रूड का भंडार
करीब 10 फीसदी घट गया है। वहीं वेनेजुएला पर अमेरिकी पाबंदी की आशंका से भी
क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है। इस महीने तेल उत्पादकों की बैठक के
बाद से क्रूड में करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है और आज लगातार छठे दिन
इसमें बढ़त पर कारोबार हो रहा है। सोने ने भी करीब दो महीने के ऊपरी स्तर को छू लिया है। कॉमैक्स
पर सोना 1270 डॉलर के पार जाने के बाद फिलहाल दबाव में है। दरअसल उत्तर
कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। इस साल की पहली छमाही में चीन में सोने का उत्पादन करीब 10 फीसदी
गिर गया है। चीन के मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों के बाद लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर
दो साल की ऊंचाई पर चला गया है। करेंसी बाजार की बात करें तो आज डॉलर के
मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और 1 डॉलर की कीमत 64 रुपये के पास आ गई
है।
31 जुलाई 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें