कुल पेज दृश्य

05 जुलाई 2017

एफसीआई ने 4.83 लाख टन गेहूं बेचने के लिए निविदा मांगी

आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत बेचने के लिए 4.83 लाख टन गेहूं की निविदा मांगी है। निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,790 रुपये प्रति क्विंटल है, इसमें परिवहन और अन्य खर्चें अलग है। एफसीआई के बिक्री भाव की तुलना में मंडियों में गेहूं नीचे भाव में बिक रहा है, इसलिए फ्लोर मिलें एफसीआई से गेहूं की खरीद नहीं कर रही हैं।
ओएमएसएस के तहत गेहूं बेचने के लिए सबसे ज्यादा मात्रा महाराष्ट्र के लिए 2.44 लाख टन, पश्चिमी बंगाल के लिए 50 हजार टन, मध्य प्रदेश के लिए 45 हजार टन, गुजरात के लिए 32 हजार टन, कर्नाटका के लिए 20,400 टन, राजस्थान के लिए 20,000 टन, दिल्ली के लिए 16,000 टन, केरल के लिए 15,200 टन, तमिलनाडु के लिए 13,500 टन, असम के लिए 15,000 टन, छत्तीसगढ़ के लिए 4,400 टन और 5,000 टन जम्मू-कश्मीर के लिए जारी किया है। ..............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: