आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू सीजन में छोटी इलायची की नई फसल की आवक एक महीने की देरी होने के कारण ही इसकी कीमतों में तेजी बनी हुई है। कुमली मंडी में आज नीलामी केंद्र पर 39,290 किलो इलायची की आवक हुई तथा भाव 1,033 से 1,495 रुपये प्रति किलो रहे।
चालू सीजन में इलायची की तुड़ाई में देरी के कारण ही इसकी कीमतों में तेजी बनी हुई है, तथा मौजूदा कीमतों में अभी और भी तेजी आने की संभावना है। केरल के प्रमुख इलायची उत्पादक राज्य इदुकी में अप्रैल-मई में सूखे के कारण इलायची के पौधों को 40 से 50 फीसदी तक नुकसान हुआ था जिसका असर इस बार पैदावार पर भी पड़ने की आषंक है। माना जा रहा है कि अभी हल्के माल ज्यादा आ रहे हैं तथा बढ़िया क्वालिटी की इलायची की आवक सितंबर महीने में बनेगी। पहली जनवरी से 12 अगस्त तक इलायची की आवक 9,979 टन की हुई है जबकि इसमे से 9,508 टन की नीलामी हुई।
चालू महीने के पहले सप्ताह 1 अगस्त से 6 अगस्त के दौरान देष से 33 टन इलायची का निर्यात हुआ है। विष्व बाजार में भारतीय इलायची का भाव 14.95 डॉलर प्रति किलो हैं जबकि पिछले महीने इसका भाव 14.52 डॉलर प्रति किलो था। वित्त वर्ष 2015-16 में देष से 5,500 टन छोटी इलायची का निर्यात हुआ था जबकि निर्यात का लक्ष्य मसाला बोर्ड ने 3,500 टन का तय किया था। इसके पिछले वित्त वर्ष 2014-15 में देष से 3,795 टन इलायची का निर्यात हुआ था।..............आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू सीजन में छोटी इलायची की नई फसल की आवक एक महीने की देरी होने के कारण ही इसकी कीमतों में तेजी बनी हुई है। कुमली मंडी में आज नीलामी केंद्र पर 39,290 किलो इलायची की आवक हुई तथा भाव 1,033 से 1,495 रुपये प्रति किलो रहे।
चालू सीजन में इलायची की तुड़ाई में देरी के कारण ही इसकी कीमतों में तेजी बनी हुई है, तथा मौजूदा कीमतों में अभी और भी तेजी आने की संभावना है। केरल के प्रमुख इलायची उत्पादक राज्य इदुकी में अप्रैल-मई में सूखे के कारण इलायची के पौधों को 40 से 50 फीसदी तक नुकसान हुआ था जिसका असर इस बार पैदावार पर भी पड़ने की आषंक है। माना जा रहा है कि अभी हल्के माल ज्यादा आ रहे हैं तथा बढ़िया क्वालिटी की इलायची की आवक सितंबर महीने में बनेगी। पहली जनवरी से 12 अगस्त तक इलायची की आवक 9,979 टन की हुई है जबकि इसमे से 9,508 टन की नीलामी हुई।
चालू महीने के पहले सप्ताह 1 अगस्त से 6 अगस्त के दौरान देष से 33 टन इलायची का निर्यात हुआ है। विष्व बाजार में भारतीय इलायची का भाव 14.95 डॉलर प्रति किलो हैं जबकि पिछले महीने इसका भाव 14.52 डॉलर प्रति किलो था। वित्त वर्ष 2015-16 में देष से 5,500 टन छोटी इलायची का निर्यात हुआ था जबकि निर्यात का लक्ष्य मसाला बोर्ड ने 3,500 टन का तय किया था। इसके पिछले वित्त वर्ष 2014-15 में देष से 3,795 टन इलायची का निर्यात हुआ था।..............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें